Tue. May 6th, 2025

सरस मेले में विदेशी पर्यटकों की चहलकदमी, खरीदारी की

मुनि की रेती स्थित पूर्णानंद खेल मैदान में आयोजित 10 दिवसीय राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला 2023 के 9वें दिन महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, जिला प्रोबेशन विभाग की ओर से गोष्ठी आयोजित की गई।
जिसमें महिला सशक्तिकरण, घरेलू हिंसा, बाल संरक्षण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर चर्चा की गई। मेले में सूचना विभाग की ओर से हिमालय विकास सांस्कृतिक दल के कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मेले में विदेशी पर्यटकों की भी चहलकदमी रही। स्वयं सहायता समूह की ओर से लगाए गए स्टॉलों का विदेशी मेहमानों ने निरीक्षण कर अपने पसंदीदा वस्तुओं की खरीदारी की।

बुधवार को मेला स्थल पर विभिन्न विभागों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिला कार्यक्रम अधिकारी सोहेब हुसैन ने बालिका दिवस विषय में जानकारी देते हुए बाल विवाह, बाल श्रम आदि बुराइयों को दूर करने के लिए शपथ दिलाई गई। जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि गोष्ठी में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजना जैसे नंदा गौरा, योजना, महालक्ष्मी किट योजना, आंचल अमृत योजना, महिला पोषण तथा बाला पोषण योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, वात्सल्य योजना आदि पर विस्तार से जानकारी दी गई।

साथ ही योजनाओं का किस प्रकार लाभ लिया जा सकता है, इसके बारे में बताया गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ओर से खाद्य सुरक्षा संबंधी जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई। जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने मेले की सफलता में स्वयं सहायता समूहों की भूमिका की प्रशंसा करतेे हुए गोष्ठी का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *