स्वास्थ्य सचिव ने बाहर से दवाई लिखने पर डॉक्टर को फटकारा
काशीपुर। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश ने बुधवार को एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बंद अस्पताल का ट्रामा सेंटर फिर संचालित किया जाएगा। सीएमओ को रुद्रपुर अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ को दो दिन काशीपुर भेजने के निर्देश दिए। बाहर की दवाई लिखने पर एक डॉक्टर से स्पष्टीकरण लेने और दोबारा लिखने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
बुधवार को सचिव ने मरीजों से अस्पताल से मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया। डॉ. राजेश ट्रामा सेंटर के वार्ड में पहुंचे। यहां भर्ती विजय नगर निवासी नौ साल के अयान की माता से बात की। मरीज की मां ने बताया कि गले में परेशानी होने पर बेटे को सुबह भर्ती कराया है। उन्होंने बच्चे के इलाज में प्रयोग होने वाली दवाई के बारे में जानकारी ली। माता ने बताया कि डॉक्टर ने पर्चे पर लिखी दवाई बाहर से लेने को कहा। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताकर सीएमएस डॉ. खेमपाल को डॉक्टर से स्पष्टीकरण लेने और दोबारा बाहर की दवा लिखने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
पीपीपी मोड पर दिया हृदय रोग विभाग
सचिव ने बताया कि हृदय रोग विभाग नौ अक्तूबर से पीपीपी मोड पर दिया गया है। इसमें करीब 13 बेड हैं। जहां पर आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निशुल्क सेवाएं दी जा रही हैं। वार्ड खाली देखकर उन्होंने ओपीडी में आने वाले हृदय रोगियों को रेफर कराने के लिए सीएमएस से कहा। बताया कि अस्पताल की ओपीडी भी करीब 400 के पार पहुंच रही है। लंबे समय से ट्रामा सेंटर बंद चल रहा है। निश्चेतक और सर्जन मिलाकर दोबारा से इसे संचालित किया जा सकता है। बताया कि इमरजेंसी चिकित्सा अधिकारी और विशेषज्ञों की तैनाती के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कैथ लैब शुरू करने के भी निर्देश दिए। पर सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. अमरजीत सिंह साहनी, डॉ. राजीव पुनेठा, डॉ. कमलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।