13 कट्स के बाद लियो के लिए जारी हुआ यू/ए प्रमाण पत्र
मुंबई। थलपति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लियो’ अपने एलान के बाद से ही सुर्खियों में है। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित, एक्शन थ्रिलर ‘लियो’ 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अब सीबीएफसी ने अभिनेता की फिल्म को कई कट और म्यूट के आदेश के बाद से यू/ए प्रमाणित किया है। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित थलपति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म लियो को हाल ही में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से सेंसर प्रमाणपत्र मिला है और यह इंटरनेट पर वायरल हो रही है। यह फिल्म लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (एलसीयू) का एक हिस्सा है। बता दें कि फिल्म को लेकर सीबीएफसी का प्रमाणन कई बदलावों के साथ आया है, जिसमें कुछ अपशब्दों को म्यूट करना और खूनी दृश्यों को संशोधित करना शामिल है।
पहले खबर आई थी कि लियो को सीबीएफसी द्वारा यू/ए प्रमाणपत्र के साथ प्रमाणित किया गया है, जिससे हर वर्ग के लोग इस फिल्म को देख सकते हैं। बता दें कि सीबीएफसी ने फिल्म में 13 बदलाव अनिवार्य कर दिए हैं, जिसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दलपति विजय के फैंस का ध्यान खींचा है।
इस एक्शन थ्रिलर का कार्यकारी शीर्षक पहले ‘थलपति 67’ था क्योंकि यह विजय की 67वीं फिल्म है। इसमें संजय दत्त, तृषा, अर्जुन सरजा, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान, अनुराग कश्यप और मैसी स्किन जैसे कलाकार शामिल हैं।