अठूरवाला से अतिक्रमण हटाने के जिला प्रशासन ने दिए निर्देश
अठूरवाला में आंतरिक सड़कों, सिंचाई, गुलों, नालों, सिंचाई नालियों आदि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं। तहसील प्रशासन की ओर से अतिक्रमण चिह्नीकरण के बाद कार्रवाई की जाएगी। अठूरवाला निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सरोप सिंह नयाल ने जिलाधिकारी देहरादून को शिकायती पत्र में अवगत कराया था कि टिहरी बांध विस्थापित पुनर्वास क्षेत्र अठूरवाला में टिहरी बांध परियोजना द्वारा पूर्व निर्मित आंतरिक सड़कों, सिंचाई गूलों, सड़कों आदि पर अतिक्रमण होने से सड़कों पर आवागमन प्रभावित हो रहा है। वहीं नाले, नालियां आदि पर अतिक्रमण से बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। जिस पर जिला प्रशासन द्वारा इस सबंध में तहसील प्रशासन को आदेश जारी किए गए। एसडीएम डोईवाला अर्पणा ढाैंडियाल ने संबंधित विभागों की संयुक्त बैठक बुलाकर अठूरवाला की सड़कों, सिंचाई गुलों और नाले पर हुए अतिक्रमण हटाने और सड़क सीमा में अनियोजित ढंग से विद्युत पोलों, पेयजल लाइन, गेटवाल आदि के सयुंक्त निरीक्षण के संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं।