अमेरिका ने इजराइल की मदद के गोला-बारूद से लैस पहला भेजा विमान
नई दिल्ली पिछले 4 दिनों से जारी इजराइल -हमास जंग में अब अमेरिका की सीधी एंट्री होती दिखाई दे रही है। ऐसा इसलिये क्योंकि मंगलवार की देर रात -बारूद से लैस एक अमेरिकी प्लेन इजराइल पहुंचा है। एजेंसी के अनुसार हथियारों को ले जाने वाले इस अमेरिकी विमान में बेहद हाइटेक गोला-बारूद है। मंगलवार की शाम अमेरिका से उड़ान भरकर इस विमान ने देर रात इजराइल के नेबातिम एयरबेस पर लैंडिंग की। ऐसा बताया जा रहा है कि अमेरिका ने यह गोला-बारूद ऐसे समय की तैयारी के लिये भेजा है। जब युद्ध किसी निर्णायक मोड़ पर पहुंच जायेगा।
आपको बता दें कि इससे पहले अभी तक अमेरिका इस जतंगल में इजराइल के लिये पूरा समर्थन तो जारी कर रहा था। लेकिन गोला-बारूछ की सप्लाई शुरू नहीं की गयी थी। अब तक माना जा रहा है कि इसके बाद भी कई अमेरिकी विमान गोला-बारूद लेकर इजराइल पहुंच सकते हैं। इस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज इजराइल के दौरे पर पहुंच सकते हैं। अपने इजराइल टूर को लेकर उन्होंने पहले ही अंदेशा जता दिया था।