अल्मोड़ा के 291 शाखा डाकघर 5जी नेटवर्क से जुड़ेंगे
अल्मोड़ा। जिले के 291 ग्रामीण डाकघर शाखा कार्यालयों के तार 5जी नेटवर्क से जुड़ेंगे। 2जी नेटवर्क वाली आरआईसीटी मशीन के बजाय अब डाकपाल 5जी मोबाइल फोन से काम करेंगे। इससे नेटवर्क की कमी से जूझ रहे कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है। डिजिटल भारत अभियान के तहत सरकार ने ग्रामीण डाक शाखाओं को भी हाईटेक बनाने की कवायद शुरू कर दी है। 5जी नेटवर्क की सुविधा मिलने से अल्मोड़ा के 291 डाक शाखा कार्यालय के कर्मचारियों को पुरानी आरआईसीटी मशीन से मुक्ति मिलेगी। इस 2जी मशीन की जगह अब 5जी मोबाइल फोन के जरिये उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
बैंकिंग सेवाएं तेज होने से उन्हें लेनदेन आदि कार्यों के लिए उन्हें अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दर्पण 2.0 योजना के तहत शाखाओं को हाईटेक बनाया जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं को क्षेत्र में ही बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से डाकपाल को 5जी सिम उपलब्ध कराए गए हैं।
मोबाइल से उपभोक्ताओं को मिलेगी सुविधा
अल्मोड़ा। शाखा कार्यालयों में मोबाइल के माध्यम से मनीऑर्डर, जमा-निकासी, खाता खुलवाने, मनरेगा, पेंशन, रजिस्ट्री और पार्सल की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा मिलेगी। नेटवर्क संबंधी दिक्कत न होने से उन्हेें इन कामों के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
उपभोक्ताओं को कम लागत पर मिलेगी बेहतर सेवा
अल्मोड़ा। डाक विभाग के मुताबिक एक आरआईसीटी मशीन की कीमत करीब एक लाख रुपये थी। वहीं सैमसंग कंपनी के इस मोबाइल फोन की कीमत 20,000 रुपये है। आरआईसीटी मशीन में कोई खराबी आने पर इसे ठीक कराना भी चुनौती बना रहता था।
मोबाइल फोन मोबी कंट्रोलर से होगा नियंत्रित
अल्मोड़ा। दर्पण 2.0 योजना के तहत मोबाइल फोन में केवल डाक विभाग के जरूरी एप्लिकेशन ही इंस्टॉल होंगे। मोबाइल में अन्य एप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं हो सकेंगे। यहां तक कि इसमें कॉलिंग की सुविधा भी नहीं होगी। मोबी कंट्रोलर से इसका नियंत्रण होगा