कबड्डी: सितारगंज, काशीपुर और रुद्रपुर की टीम रही विजेता

रुद्रपुर। राजकीय इंटर कॉलेज बागवाला में बालिका वर्ग की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अंडर-14 आयु वर्ग में सितारगंज ने गदरपुर को सात के मुकाबले 32 अंकों से हराया। अंडर-17 में काशीपुर ने गदरपुर को 26 के मुकाबले 27 अंकों से हराया। अंडर-19 में रुद्रपुर ने सितारगंज को 13 के मुकाबले 14 अंकों से पराजित किया।
बृहस्पतिवार को जिला स्तरीय कबड्डी स्पर्धा में प्रधानाचार्य प्रकाश त्रिपाठी के संयोजन व प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ राजकुमार चौधरी के निर्देशों में हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी राजेश दुबे रहे। वहां जिला खेल समन्वयक लक्ष्मण सिंह टाकुली, प्रधान विजेंद्र सिंह, कावल सिंह, सुनीता साहनी, पूजा वर्मा, कमल सक्सेना, हेमा टाकुली, अंजलि गुप्ता, लीला रौतेला आदि थे।