दिगालीचौड़ और सूखीढांग क्षेत्र में खुलेंगे पुस्तकालय
चंपावत। शिक्षा विभाग की ओर से जिले के सीमावर्ती दिगालीचौड़ और सूखीढांग क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पुस्तकालयों की स्थापना की जाएगी। इन प्रस्तावित पुस्तकालयों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। जिसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ ही पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर और ऑनलाइन अध्ययन की सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। जिला प्रशासन की ओर से पुस्तकालयों के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री सीमांत विकास कार्यक्रम के तहत धनराशि आवंटित की जाएगी। इस संबंध में डीएम नवनीत पांडे ने मुख्य शिक्षाधिकारी को स्कूलों के चयन के निर्देश दिए हैं। डीएम के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे युवाओं को उनके आसपास में ही अध्ययन की बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए पुस्तकालयों की स्थापना की जाएगी। जिसके लिए विभागीय अधिकारियों को स्कूलों, सार्वजनिक भवनों आदि के चयन के निर्देश दिए गए हैं।