Wed. Apr 30th, 2025

नवजात को एक्सपाइरी इंजेक्शन लगाने का आराेप चिकत्सक पर लगाया

मेरठ। चिकित्सक को भगवान का रूप दिया है। लेकिन इस कहावत को अब चिकित्सक झुठलाने लगे है। मेरठ के नौंचदी क्षेत्र में एक ऐसा चौकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। जब एक व्यक्ति अपने नवजात को हेपेटाइटस बी की वैक्सीन लगाने के पहुंचा तो चिकित्सक ने उसे एक्सपायरी वैक्सीन लगा दी। शक होने पर अन्य मेडिसन को चैक  किया गया तो वह एक्सपायरी निकली। जिस पर नवजात के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वही परिजनों ने इस मामले में मेरठ केनौंचदी थाने में चिकित्सक के खिलाफ तहरीर देते हुए  जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत कर कार्यवाई करने की मांग की है।

थाना क्षेत्र निवासी नवजात के पिता ओवैस खान ने बताया कि वह अपनी 6 दिन की बेटी को हेपेटाइटस बी की वैक्सीन लगवाने के लिए नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित एक डॉक्टरए के कौशिक के क्लीनिक पर पहुंचे थे। डॉक्टर ने एक्सपायर डेट की वैक्सीन बच्ची को लगा दी।इस दौरान डॉक्टर से शिकायत की गई तो डॉक्टर ने किसी प्रकार का साइड इफेक्ट ना होने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ने का प्रयास किया, लेकिन ओवैस खान ने क्लीनिक पर हंगामा कर दिया। इसके बाद डॉक्टर ओवैस खान को समझाते नजर आए, लेकिन वह डॉक्टर की शिकायत पर इड़े हुए थे। ओवैस खान का कहना है कि मामले की शिकायत नौचंदी थाना पुलिस और सीएमओ अखिलेश मोहन से कर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। वहीं डॉक्टर से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। सवाल उठता है कि नवजात काे एक्सपायरी इजेक्शन लगाने में इतनी बडी लापरवाही कैसे की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *