Fri. May 2nd, 2025

राष्ट्रीय सरस आजीविका मेले में 2 करोड़ 25 लाख की बिक्री

राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला- 2023 में 10 दिवसीय मेले में विभिन्न स्टॉल पर करीब दो करोड़ 25 लाख से अधिक की बिक्री हुई। जिसका सीधा लाभ स्वयं सहायता समूहों को हुआ। मेले में यूनिक महिला स्वयं सहायता समूह मैसूर कर्नाटक की ओर से सबसे अधिक 02 लाख 87 हजार, 246 रुपये की सुगन्धित धूप और अगरबत्ती की बिक्री कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। देवभूमि स्वयं सहायता समूह डोईवाला ने दो लाख 56 हजार 106 रुपये के दुग्ध उत्पाद एवं देशी घी विक्रय कर द्वितीय स्थान और यूके हाउस स्वयं सहायता समूह नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल की ओर से दो लाख 30 हजार 644 रुपये के ऊनी वस्त्र उत्पाद की बिक्री कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बृहस्पतिवार को मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद खेल मैदान में आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय सरस आजीविका मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया है। मेले में प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से आये ग्रामीण महिला उद्यमियों के 142 स्टॉल लगाए। जिनमें उत्तराखंड के 97 और अन्य राज्यों के 45 स्टॉल शामिल थे। इसके साथ ही मेले में विभिन्न विभागों के जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित 50 स्टॉल लगाए गए। जिनमें विभागों की ओर से विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर अपर सचिव ग्राम्य विकास आनन्द स्वरूप, सीडीओ मनीष कुमार, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेंद्र भंडारी, नगरपालिका मुनि की रेती ढालवाला अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, डीडीओ सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *