राष्ट्रीय सरस आजीविका मेले में 2 करोड़ 25 लाख की बिक्री
राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला- 2023 में 10 दिवसीय मेले में विभिन्न स्टॉल पर करीब दो करोड़ 25 लाख से अधिक की बिक्री हुई। जिसका सीधा लाभ स्वयं सहायता समूहों को हुआ। मेले में यूनिक महिला स्वयं सहायता समूह मैसूर कर्नाटक की ओर से सबसे अधिक 02 लाख 87 हजार, 246 रुपये की सुगन्धित धूप और अगरबत्ती की बिक्री कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। देवभूमि स्वयं सहायता समूह डोईवाला ने दो लाख 56 हजार 106 रुपये के दुग्ध उत्पाद एवं देशी घी विक्रय कर द्वितीय स्थान और यूके हाउस स्वयं सहायता समूह नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल की ओर से दो लाख 30 हजार 644 रुपये के ऊनी वस्त्र उत्पाद की बिक्री कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।