Mon. Nov 18th, 2024

विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में राउमावि मनिआगर ने मारी बाजी

अल्मोड़ा। जीआईसी गरुड़ाबांज में आयोजित ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव में बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभा दिखाई। श्री अन्न मोटा अनाज विषय पर आयोजित विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनिआगर प्रथम, जीआईसी गरुड़ाबांज द्वितीय, आरासल्पड़ तृतीय रहा। विज्ञान प्रदर्शनी जूनियर वर्ग के स्वास्थ्य विषय में रवि, कमलेश नाथ, रीता भट्ट, पर्यावरण के लिए जीवन विषय में दिव्यांशु मनराल, दीपिका चौहान, निकिता पांडे, कृषि विषय में हिमानी कांडपाल, गोकुल पांडे, तेजल क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। संचार एवं परिवहन विषय में शिवानी बिष्ट प्रथम, गुड़िया भट्ट द्वितीय रहे। सीनियर वर्ग विज्ञान प्रदर्शनी के स्वास्थ्य विषय में ज्योति, प्रीति गैड़ा, श्वेता भारती, पर्यावरण के लिए जीवन शैली विषय में बबीता पांडे, राजकुमार, प्रदीप कुमार, कृषि विषय में देवेंद्र कुमार, विपिन जोशी, उर्मी गोस्वामी, संचार एवं परिवहन विषय में रोशन लाल, दीक्षा रौतेला, कृष्ण सिंह बिष्ट क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि धौलादेवी के बीईओ पीएल टम्टा ने महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की अपील की। कार्यक्रम संयोजक और प्रधानाचार्य त्रिवेंद्र सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। ये रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक विज्ञान समन्वयक जीवन लाल साह और रेखा जोशी ने किया। वहां मोनिका वर्मा, विनीता जोशी, शोभा मिराल, शुभलक्ष्मी पंत, बीना उप्रेती, यामिनी तिवारी, सुरेश आर्या आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *