अंडर-19 में देहरादून स्पोटर्स कॉलेज चैंपियन

चंपावत। राज्य स्तरीय स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर-19 वर्ग में देहरादून स्पोटर्स कॉलेज और अंडर- 17 में रुद्रपुर चैंपियन रहे। बृहस्पतिवार को हुए फाइनल मैच में देहरादून स्पोटर्स कॉलेज ने देहरादून जिले की टीम को टाईब्रेकर में 3-2 से पराजित किया। विजेता देहरादून स्पोटर्स कॉलेज के राना, रुद्रांश और आशीष ने गोल किया। विजेता और उप विजेता टीम को भेषज संघ के पूर्व अध्यक्ष हरगोविंद बोहरा ने ट्रॉफी दी। इससे पूर्व गोरलचौड़ मैदान में हुए अंडर-17 वर्ग के खिताबी मुकाबले में रुद्रपुर ने पिथौरागढ़ को तीन गोल से हराया। रुद्रपुर के आदित्य ठाकुर ने दो और अनिमेश यादव ने एक गोल किया। पिथौरागढ़ की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। रेफरी और लाइनमैन दिनेश सिंह, प्रमोद रावत, रचित वल्दिया, कविता नेगी, वीरेंद्र सिंह और तुषार वर्मा थे।