Sat. Nov 23rd, 2024

क्विंटन डी कॉक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद याद आया IPL, जानें पिच को लेकर क्या कहा

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप 2023 के 10वें मुकाबले में 134 रनों से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 311 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 177 रन ही बना सकी. इस मुकाबले के लिए क्विंटन डी कॉक ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. डी कॉक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. उन्होंने मैच के बाद परफॉर्मेंस पर प्रतिक्रिया दी. इसके साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग का जिक्र किया. डी कॉक आईपीएल में भी खेलते हैं.

मैच के बाद डी कॉक ने कहा, ”यह हमारे लिए बड़ी जीत है. हमें ये पता नहीं था कि पिच कैसे काम करेगी. हमने परिस्थिति को देखते हुए बैटिंग की. 311 रन हमारी उम्मीद के मुताबिक ही स्कोर रहा. मैं यहा आईपीएल में लखनऊ टीम के लिए खेला हूं. यहां पर दूसरी पारी में बैटिंग करना मुश्किल होता है. हमने अच्छी बैटिंग की. हालांकि अभी सिर्फ दो मैच हुए हैं और विश्व कप लंबा चलेगा. हमारा ध्यान हर मैच पर है.”

दक्षिण अफ्रीका ने लखनऊ पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान के साथ 311 रन बनाए. इस दौरान डी कॉक ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए. एडिन मार्करम ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 44 गेंदों में 56 रन बनाए. कप्तान टेम्बा बावुमा ने 35 रनों का योगदान दिया.

दक्षिण अफ्रीका के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 177 रन ही बना सकी. उसके लिए सबसे ज्यादा 46 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए. उन्होंने 74 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए. डेविड वॉर्नर13 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान पैट कमिंस 22 रन बनाकर चलते बने. मिचेल स्टार्क ने 51 गेंदों में 27 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. उसने पहले मैच में श्रीलंका को 102 रनों से हराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *