जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट का रुका हुआ निर्माण कार्य शुरू
बागेश्वर। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देश पर तीसरे दिन अमल हुआ है। जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट का रुका हुआ निर्माण कार्य बृहस्पतिवार दोपहर से शुरू हो गया है। 32 बेड के केयर यूनिट का निर्माण कार्य सितंबर माह में पूरा करने का लक्ष्य था लेकिन कार्यदायी संस्था हिंदुस्तान स्टील वर्क्स कंस्ट्रक्शन नई दिल्ली ने काम शुरू करने के कुछ दिन बाद ही काम बंद कर दिया। यूनिट का निर्माण जिला अस्पताल के भवन की छत पर किया जा रहा है। निर्माण कार्य रुकने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
बीते मंगलवार को जिले के दौरे पर पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने काम रुकने पर नाराजगी जताई थी। उसी दिन (मंगलवार) या बुधवार से हर हाल में काम शुरू करने के निर्देश दिए थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस पर नजर रखने के निर्देश दिए थे लेकिन बुधवार तक काम फिर से शुरू नहीं हुआ। बृहस्पतिवार दोपहर बाद कार्यदायी संस्था के मजदूरों ने मौके पर पहुंचकर एक बार फिर से काम शुरू कर दिया है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके टम्टा ने क्रिटिकल केयर यूनिट का काम शुरू होने की पुष्टि की है।
डीएम अनुराधा पाल का कहना है कि क्रिटिकल केयर यूनिट का अवशेष कार्य तेज गति से कराया जाएगा। इसकी लगातार मानीटरिंग की जाएगी।