जिला अस्पताल में डेंगू के 15 मरीजों का चल रहा इलाज
बागेश्वर। जिले में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। जिला अस्पताल में 15 मरीजों का इलाज चल रहा है।डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल और ट्राॅमा सेंटर में डेंगू वार्ड बनाए गए हैं। सीएमएस डॉ. वीके टम्टा ने बताया कि डेंगू के मरीजों की संख्या पिछले दो दिनों में फिर बढ़ी है। बुधवार को जिला अस्पताल में 13 मरीज थे। बृहस्पतिवार को दो मरीज और भर्ती हुए हैं। जिले में डेंगू का कोई गंभीर मामला नहीं है। उन्होंने लोगों से डेंगू को देखते हुए मच्छरों से बचाव करने और घर के आसपास पानी जमा नहीं होने देने की अपील की है।