प्रसूता के इलाज में लापरवाही का मामला, भिंड जिला चिकित्सालय की मेटर्न सिस्टर निलंबित
मध्य प्रदेश के भिंड में जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय का निरिक्षण किया इस दौरान नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही पर पड़ताल खुद कलेक्टर ने की है। इसी के साथ कलेक्टर ने सीसीटीवी फुटेज भी देखे और मेटर्न सिस्टर को निलंबन करने की कार्यवाही की।
आपको बता दें की जिला अस्पताल में प्रसूता की फर्श पर डिलीवरी होने का मामला सामने आया था यह खबर जैसे ही कलेक्टर को मिली वह खुद जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए निरीक्षण के समय प्रसूता के परिवार जिन्होंने बताया कि उसे उचित इलाज नहीं मिला जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात स्टाफ की पहचान के लिए कलेक्टर ने सीसीटीवी कैमरे देखे।