भिंड में शिक्षिका ने छात्रा का मोबाइल छीना तो मां और ताई ने मिलकर शिक्षिका को पीटा
मध्य प्रदेश के भिंड के लहार में एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका की पिटाई छात्रा के परिजनों ने कर दी मामला इतना था कि स्कूल की एक छात्रा मोबाइल पर क्लास में किसी से बातचीत कर रही थी शिक्षिका ने छात्रा का मोबाइल छीन लिया इसके बाद छात्रा के परिजनों ने शिक्षिका के साथ मारपीट की है।
शिक्षिका की शिकायत पर छात्रा समेत मां और ताई पर मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना भिंड के लहार के सरकारी स्कूल की है यहां पर पढ़ने वाली एक छात्रा स्कूल में मोबाइल लेकर आई थी वह स्कूल में क्लास के समय मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। इस बात की जानकारी स्कूल में पढ़ने वाली एक शिक्षिका को लगी थी। शिक्षिका ने मोबाइल छीनकर छात्रा को फटकार लगाई इसके बाद छात्रा के परिजनों को बुलाया गया और उनको इस मामले की जानकारी दी।
12 अक्टूबर को छात्रा अपनी मां और ताई के साथ स्कूल में पहुंची यहां पर महिला शिक्षका पर तीनों ने हमला कर दिया तीनों ने मिलकर उसकी पिटाई की शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।