Wed. Apr 30th, 2025

रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा: दून के वरिष्ठ अधिवक्ता तिवारी और सहारनपुर का बाइंडर गिरफ्तार

रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। एसआईटी ने देहरादून के वरिष्ठ अधिवक्ता देवराज तिवारी के साथ ही सहारनपुर के रजिस्ट्रार कार्यालय के बाइंडर को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के साथ अब रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में दूसरे गैंग की उलटी गिनती भी शुरू हो गई है। इस गिरफ्तारी को लेकर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह थोड़ी देर में पूरी ब्रीफिंग भी देंगे। लिहाजा, हमारे प्रिय पाठक अपडेट खबर के लिए गूगल पर हमारे न्यूज पोर्टल को सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा खबर के लिंक को रिफ्रेश कर अपडेट खबर पढ़ सकते हैं।

एसआईटी से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपितों ने भूमाफिया समीर कामयाब (पूर्व में गिरफ्तार) और बिजनौर निवासी हुमायूं परवेज के साथ मिलकर देहरादून की कई जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार किए हैं। इनमें माजरा स्थित रक्षा मंत्रालय की 55 बीघा और क्लेमेनटाउन में करीब 5 बीघा भूमि शामिल है। इन भूमि की रजिस्ट्री 11 व्यक्तियों के नाम कर आरोपियों के करीब 3 करोड़ रुपये प्राप्त किए, जिसे सहारनपुर के जे एंड के बैंक में जमा कराया गया। आरोपी हुमायूं को एसआईटी एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, समीर कामयाब को क्लेमेनटाउन स्थित मृतक डीके मित्तल की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपये में बेचने के आरोप में दबोचा जा चुका है। एसआईटी अब रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में बेहद तेजी से आगे बढ़ रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह स्वयं प्रकरण को देख रहे हैं और पुलिस कार्रवाई की दशा-दिशा बताने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में अब तक कुल 19 गिरफ्तारी की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *