सहसपुर में 5.36 करोड़ से होंगे सड़कों के निर्माण कार्य
सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 5.36 करोड़ रुपये के बजट से सड़क और नालियों का निर्माण कार्य किया जाएगा। राज्य योजना के तहत निर्माण कार्यों को मंजूरी मिली है। विधायक ने बताया कि राज्य योजना के तहत तीन निर्माण कार्यों को स्वीकृति मिली है। तीनों योजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी। बताया कि करीब 3.12 करोड़ रुपये से ग्राम मांडूवाला से केरन फैक्टरी होते हुए कांसवाली-कंडोली -पौंधा 4.10 किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग, 51.01 लाख रुपये से ग्राम पंचायत भूड्डी के रतनपुर गावं में मुख्य मार्ग से श्मशान घाट को जाने वाला 1.10 किलोमीटर लंबे मार्ग और 1.72 करोड़ रुपये से विश्वनाथ कॉलोनी (डीएसपी चौक), बालाजी एनक्लेव, नयागांव, पेलियो, अलकापुरी और भूडपुर कॉलोनी में 3.320 किलोमीटर सड़क और नाली का निर्माण कार्य शामिल है। विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने निर्माण कार्यों को मंजूरी देने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया है।उन्होंने कहा कि विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं। अभी कई निर्माण कार्यों की वित्तीय स्वीकृति शासन के माध्यम से प्राप्त होने वाली है।