Sat. Nov 16th, 2024

रैली निकालकर वोटर को किया जागरूक:स्काउट गाइड छात्राओं ने बनाई रंगोली, फ्रांस के पर्यटकों ने भी लगाए नारे

करौली राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड और जिला मुख्यालय करौली के तत्वाधान में जिला स्काउट गाइड भवन में चल रहे डीएलएड स्काउट गाइड ग्रुप प्रशिक्षण में रंगोली बनाकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। इस दौरान स्काउट गाइड छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली को देखकर फ्रांस से करौली घूमने आए पर्यटक भी अपने आप को रोक नहीं सके। पर्यटकों ने भी छात्रों के संग नारे लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया। मतदाता जागरूकता रैली को करौली जिला परिषद सीईओ और प्रशिक्षण प्रभारी मीना नीरू तुलसीदास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान सीईओ ने कहा कि मतदाताओं को निष्पक्ष और भय मुक्त मतदान को प्रेरित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। रैली के दौरान करौली घूमने आए फ्रांस के फिलिप और कैरोलिना ने भी मतदाता जागरूकता के नारे लगाए। प्रशिक्षण शिविर में सीडीइओ वीरेंद्र कुमार गौतम ने कहा कि स्काउट गाइड आमजन को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया की 14 से 20 अक्टूबर तक जिला स्काउट गाइड भवन में रतनी देवी शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय हिंडौन की छात्र अध्यापिकाओं के साथ आवासीय स्काउट गाइड ग्रुप शिविर का झंडा रोहण कर उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड चुनाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने भी स्काउट गाइड से अपेक्षा की है कि वो लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें और मतदान के दिन दिव्यांग तथा वृद्धजन मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग प्रदान करें।

इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के शिविर में पहुंचने पर सहायक शिविर संचालक उमाशंकर शर्मा के नेतृत्व में छात्र अध्यापिकाओं के दल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शिविर संचालक भगवान सिंह भंडारी ने बताया कि शिविर में 96 छात्र-टीचर भाग ले रही है। इस अवसर पर गाइडर रेखा शर्मा, राज्यपाल पुरस्कार रोवर लव कुश मंगल, रोवर लीडर धर्मराज गुर्जर, राष्ट्रपति रोवर महान प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *