हाल मार्किंग के लिए जिलों में सर्वे शुरू
विश्व मानक दिवस पर भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में बताया गया कि उत्तराखंड के जिन जिलों में हाल मार्किंग अनिवार्य नहीं है, वहां पर सर्वे कार्य शुरू करा दिया गया है। शहर के एक होटल में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि अपर सचिव रुचि मोहन रयाल और वरिष्ठ वैज्ञानिक सुधीर विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि 400 वालंटियर्स की टीम 10 हजार लोगों तक मानक ब्यूरो की विभिन्न जानकारियां पहुंचाएंगे।
कार्यक्रम में हाल मार्किंग, आईएसआई मार्क, बीआईएस केयर एप के बारे में बताया। कहा, अब सोने की प्रामाणिकता जांचने के लिए उपभोक्ता को परेशान नहीं होना पड़ेगा। एप के जरिए उपभोक्ता सोने की गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं। आईएसआई मार्क के बारे में प्रामाणिक जानकारी भी एप के जरिए पुष्ट की जा सकती है।