हिमाचल की स्पोर्ट्स पॉलिसी में करेंगे बदलाव:CM बोले-खिलाड़ियों की मांगे पूरी होंगी, सरकारी कार्यक्रम में करेंगे ऐलान, कबड्डी प्लेयर ने इनाम पर उठाए सवाल
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की स्पोर्ट्स पॉलिसी में बदलाव किया जाएगा। वह खुद चाहते हैं कि प्रदेश के खिलाड़ियों को बाहरी राज्यों में न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि पॉलिसी में हमने नौकरी का कोटा तो रखा है, लेकिन कितने फीसदी को मिलनी चाहिए। यह सोचना होगा।
देश के लिए कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतने वाली हिमाचल की बेटियों पर मांग पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने जो डिमांड उठाई हैं, उनकी घोषणा जल्द किसी सरकारी कार्यक्रम में की जाएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री सुक्खू ने हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में एशियन गेम्स में देश के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को शिमला के पीटरहॉफ में सम्मानित किया।
कैश प्राइज पर कबड्डी प्लेयर ने उठाए सवाल
इस कार्यक्रम से पहले भारतीय महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी एवं गोल्ड मेडल जीतने वाली पुष्पा राणा ने हिमाचल सरकार की इनाम राशि पर सवालिया निशान खड़े किए। उन्होंने इनाम राशि बढ़ाने और सरकारी क्षेत्र में नौकरी की मांग की है।
पुष्पा राणा ने कहा कि राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, UP आजि स्टेट मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन-तीन करोड़ दे रहे हैं। वहीं हिमाचल में 15-15 रुपए लाख दिए जा रहे है।
पुष्पा राणा ने कहा कि वह 10-11 सालों से प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल ला रही हैं। इसलिए उन्हें सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। इसके लिए सरकार को पॉलिसी में बदलाव करना चाहिए। वहीं कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी ने प्रदेश में कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने की मांग की।
चीन में खेली गई एशियन गेम्स में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले हिमाचल के सात खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू शिमला में सम्मानित किया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री 15-15 लाख रुपए नकद पुरस्कार भी प्रदान किया।
भारतीय महिला कबड्डी टीम का नेतृत्व करने वाले रितु हिमाचल के शिलाई की रहने वाली है। वहीं प्रदेश के चार अन्य बेटियां भी इसी टीम का हिस्सा रही, जबकि प्रदेश की चार बेटियां प्लेइंग-7 का हिस्सा रही।
इन खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित
कबड्डी महिला टीम की कप्तान एवं सिरमौर की रितु नेगी, खिलाड़ी पुष्पा व कुमारी सुषमा, बिलासपुर की कुमारी निधि शर्मा, सोलन की कुमारी ज्योति तथा कबड्डी पुरुष में ऊना के विशाल भारद्वाज को गोल्ड मेडल लाने पर सम्मानित किया गया।
इनके अलावा बिलासपुर की दीक्षा कुमारी, प्रियंका ठाकुर और शालिनी ठाकुर, सोलन की निधि शर्मा, मिताली शर्मा, भावना और मेनका ने भी हैंडबॉल में देश व प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। इन सभी 7 खिलाड़ियों को तीन-तीन लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।