Sat. Nov 16th, 2024

गुरुग्राम के प्रशिक्षु असिस्टेंट कमांडेंट का साहसिक प्रशिक्षण शुरू

बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग सेंटर डोईवाला में सोमवार से सीआरपीएफ अकादमी गुरुग्राम के प्रशिक्षु असिस्टेंट कमांडेंट दल का सात दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया। प्रशिक्षुओं को साहसिक एवं जोखिम के अलावा आपदाओं से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में 23 प्रशिक्षु असिस्टेंट कमांडेंट शामिल हो रहे हैं। सोमवार को शिविर का उद्घाटन कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि बीएसएफ का यह संस्थान अपने आप में पहला प्रशिक्षण संस्थान है जो कार्मिकों को एडवेंचर ट्रेनिंग के माध्यम से दक्ष कर रहा है। संस्थान विभिन्न केंद्रीय पुलिस बल के अधिकारियों और जवानों को आपदा के समय सुदूर स्थित जन मानस की सेवा के लिए फर्स्ट रिस्पांडर तैयार करता है। बताया कि संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों को एडवेंचर और रेस्क्यू के गुर सिखाए जाते हैं। ताकि वह प्राकृतिक आपदा जैसे भूस्खलन, भूकंप और बाढ़ आदि के समय राहत कार्यों में कारगर साबित हो सकें। कमांडेंट नेगी ने बताया कि प्रशिक्षण 21 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें व्हाइट वाटर राफ्टिंग, रिवर क्रासिंग, रॉक क्लाइंबिंग सहित कई अन्य विषयों की जानकारियां दी जाएगी। इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी मनोज पैन्यूली, डिप्टी कमांडेंट मनोज सुंद्रियाल, हेमंत कोठियाल, गुरुग्राम से आए वीएस खटाना और मनोरंजन कुमार आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *