Sun. May 4th, 2025

उत्तराखंड की टीम का टूटा चैंपियन बनने का सपना

पंजाब क्रिकेट फॉर द ब्लाइंड बोर्ड की ओर से आयोजित क्रिकेट की त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला हारने के बाद उत्तराखंड की टीम का चैंपियन बनने का सपना टूट गया। ब्लाइंड क्रिकेट की इस सीरीज में उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबले हुए थे। शिकस्त मिलने के बाद अब उत्तराखंड की टीम की नजर जल्द होने वाली नागेश ट्राॅफी पर है। 14-15 अक्तूबर को उत्तराखंड की टीम ने फाइनल में जगह पक्की की थी। इसके बाद दिल्ली के साथ फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। टीम को फाइनल तक पहुंचाने में गंभीर सिंह चौहान, मिराज, तुषार, देवराज, फहीम इकबाल, हिमांशु पाल, गौरव भट्ट, अरब सिंह पंवार, कृष्णकांत, सागर, सतेंद्र, सुंदर और अश्वीन ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया कि टीम के सभी खिलाड़ी राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) के छात्र हैं। बताया कि आगामी नागेश ट्रॉफी के लिए टीम का चयन किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड उत्तराखंड की ओर से ट्रायल किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *