Fri. Nov 1st, 2024

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में पहली जीत, श्रीलंका की हार का सिलसिला जारी, एडम जम्पा के बाद मार्श-इंग्लिस चमके

ऑस्ट्रेलिया ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप 2023 के 14वें मुकाबले में श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में जीत का खाता खोला. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंकाई टीम को 5 विकेट से शिकस्त देकर विश्व कप की लगातार तीसरी हार से रूबरू करवाया. कंगारू टीम की पहली जीत में बल्लेबाज़ जोश इंग्लिस और मिचेल मार्श, गेंदबाज़ एडम जम्पा ने अहम किरदार अदा किया. इंग्लिस ने 5 चौके और 1 छक्का लगाकर 58 और मार्श ने 9 चौकों की मदद से 52 रन बनाए. इस बीच श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए.

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की टीम 43.3 ओवर में 209 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए ओपनर कुसल परेरा ने 12 चौके लगाकर 78 (82 गेंद) और पाथुम निसंका ने 8 चौकों की मदद से 61 (67 गेंद) रन बनाए थे. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा ने 4 विकेट अपने नाम किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में 5 विकेट पर जीत दर्ज कर ली.

ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिली अच्छी शुरुआत 

रन चेज के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. टीम ने चौथे ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए. टीम को पहला झटका चौथे ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर (11) के रूप में लगा. फिर ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले चलते बने. दोनों ही बल्लेबाज़ों को दिलशान मदुशंका ने एलबीडब्ल्यू के ज़रिए अपना शिकार बनाया.

इस बीच ओपनर मिचेल मार्श ने पारी को संभाला. हालांकि 15वें ओववर में मार्श अर्धशतक पूरा कर रन आउट के ज़रिए पवेलियन लौटे. उन्होंने 51 गेंदों में 9 चौके लगाकर 52 रनों की पारी खेली. मार्श ने नंबर चार पर उतरे मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 56 (62 गेंद) रनों की साझेदारी भी की. मार्श के विकेट के बाद लाबुशेन ने जोस इंग्लिस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 (86 गेंद) रनों की साझेदारी हुई. लेकिन 29वें ओवर में लाबुशेन के विकेट के ज़रिए इस साझेदारी का अंत हुआ, जो 40 (60 गेंद) रन बनाकर दिलशान मदुशंका के जाल में फंसे.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 34वें ओवर की पहली गेंद पर पांचवां झटका अच्छी पारी खेल रहे जोस इंग्लिस के रूप में लगा, जो 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 (59) रन बनाकर स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे के जाल में फंसे. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद रहते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत की लाइन के पार पहुंचाया. मैक्सवेल 31* रन बनाकर और स्टोइनिस 20* रनों पर नाबाद लौटे.

ऐसी रही श्रीलंका की गेंदबाज़ी

श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 9 ओवर में 38  रन खर्चे. इसके अलावा दुनिथ वेल्लालेगा को 1 सफलता मिली. बाकी कोई भी गेंदबाज़ विकेट नहीं चटका सका.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *