ब्लॉक के अधीन चिकित्सालयों, सब सेंटर का बीसीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण
अजीतगढ़ ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश मंगावा ने सोमवार को अजीतगढ़ ब्लॉक के कई राजकीय चिकित्सालयों एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई संतोषजनक नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। मंगावा ने बताया की सोमवार को ब्लॉक प्रोग्रामर ऑफिसर गोविंद शर्मा के साथ अजीतगढ़ ब्लॉक के चिकित्सालय, संस्थान हेल्थ वैलनेस सेंटर पीथलपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर जागीर, हेल्थ वेलनेस सेंटर खटकड़ का औचक निरीक्षण किया। जिसके अंतर्गत उक्त संस्थानों में साफ सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई एवं उपलब्ध कराए जा रहे स्वास्थ्य सेवाओं का रिकॉर्ड संधारण नियमित रूप से निर्धारित प्रारूप में नहीं किया जा रहा है।
इसके कारण प्रगति रिपोर्ट लक्ष्यानुरूप अर्जित नहीं हो पाई उक्त समस्त संस्थाओं पर विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमो यथा प्रसुति, नियोजन दिवस, सुरक्षित मातृत्व, प्रसव पूर्व सेवाएं, हाई रिस्क प्रेगनेसी, टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम, वैलनेस केंद्र पर स्क्रीनिग, रिकॉर्ड अपूर्ण पाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर जागीर में प्रसव कक्ष को व्यवस्थित कर प्रसव कक्ष से संबंधित व्यवस्थाएं सुधारने एवं बायो मेडिकल वेस्ट नियमानुसार निस्तारण करने के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए। जो कमियां पाई गई उनको तीन दिवस में सुधार कर पालना रिपोर्ट ब्लॉक कार्यालय अजीतगढ़ में भिजवाने हेतु संबंधित प्रभारी को निर्देशित किया गया।