सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले दिन इन खिलाड़ियों का रहा जलवा, जितेश शर्मा, अजिंक्य रहाणे और गायकवाड़ चमके
सैदय मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 की शुरुआत आज (16 अक्टूबर) से हो चुकी है. टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले घरेलू टूर्नामेंट में पहले ही दिन कई स्टार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन का मुज़ाहिरा पेश किया. पहले दिन महाराष्ट्र के लिए खेलने वाले रुतुराज गायकवाड़ ने 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया. इसके अलावा मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे और विदर्भ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने नाबाद रहते हुए तूफानी पारियां खेली.
गायकवाड़ ने महाराष्ट्र को दिलाई जीत
बंगाल के खिलाफ 159 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी महाराष्ट्र के लिए गायकवाड़ ने 40 गेंदों में 205 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. गायकवाड़ की शानदार पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने महज़ 14.2 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया था. इस दौरान कप्तान केदार जाधव 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रनों पर नाबाद रहे.
कप्तान रहाणे का खूब चला बल्ला
टूर्नामेंट में मुंबई की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे ने हरियाणा के खिलाफ मुकाबले में 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 43 गेंदों में 176.76 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 76* रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. बारिश के चलते मुकाबला 18 ओवर का खेला गया, जिसमें मुंबई ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 8 विकेट से जीत अपने नाम की.
जितेश शर्मा ने दिखाया तूफानी खेल
विदर्भ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने 283.33 के तबाड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की. उन्होंने नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करते हुए 18 गेंदों में नाबाद 51* रन ठोंके, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. उत्तराखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ की टीम ने 11.2 ओवर में जीत अपने नाम कर ली. बारिश के चलते मुकाबला 13 ओवर का खेला गया था.