1.80 लाख रुपये से होगा दूणी-सुकुंडा सड़क का कायाकल्प
बागेश्वर। राज्य योजना से दूणी-सुकुंडा मार्ग पर डामरीकरण और सुधारीकरण के लिए एक करोड़, अस्सी लाख, पच्चीस हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया ने रविवार को सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। भूमि पूजन कर कार्य की शुरूआत कराई। विधायक ने कहा कि कपकोट विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ क्षेत्रों को सड़क मार्ग से जोड़कर मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कपकोट के अधिकांश क्षेत्र सड़क से जुड़ चुके हैं। जो इलाके वंचित रह गए हैं, उन इलाकों को तेजी से सड़कों से जोड़ा जा रहा है। जो सड़कें कच्ची हैं उनको पक्का करने का काम किया जा रहा है। विकास कार्यों की मंजूरी में मुख्यमंत्री का विशेष सहयोग मिल रहा है। कपकोट विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा।
उन्होंने लोनिवि के अभियंताओं को डामरीकरण और सुधारीकरण के कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की हिदायत देते हुए कहा कि गुणवत्ता में कमी सहन नहीं की जाएगी। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू, भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवन गढ़िया, ईई लोनिवि अमित पटेल, मनोज कपकोटी, नवीन कपकोटी, भूपाल कपकोटी, चंद्र सिंह कपकोटी और क्षेत्र के लोग मौजूद थे