कूड़ा निस्तारण के लिए डंपिंग जोन बनाने के निर्देश
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद के नगर निकायों, जिला पंचायत के अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों के साथ जनपद के कूड़ा निस्तारण कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों से कूड़ा निस्तारण से संबंधित जानकारी ली गई और डंपिंग जोन बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को भी कूड़ा निस्तारण के संबंध में कार्य करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जनपद में कूड़ा एकत्रीकरण और निस्तारण की समन्वित कार्य योजना के बाद नगर, कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग कूड़ा कूड़ेदान में डाल रहे हैं। उन्होंने कूड़ेदान में एकत्रित कूड़े को नियमित रूप से उठाकर निर्धारित डंपिंग जोन में निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ वरुण चौधरी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अनिल जोशी, डीपीआरओ हरीश आर्य आदि अधिकारी थे।