Thu. May 1st, 2025

क्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेंगे बेन स्टोक्स? जानें इंग्लैंड के हेड कोच का जवाब

वर्ल्ड कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बुरे हाल हैं. इंग्लिश टीम ने अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के हाथों बुरी तरह गंवा दिया था. इसके बाद तीसरे मैच में उसे अफगानिस्तान के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा. अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में से दो मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम संकट में हैं. यहां से एक और मुकाबले में हार मिलना, उसे सेमीफाइनल की रेस में बहुत पीछे कर सकता है. ऐसे में इंग्लिश टीम अपने मैच विजेता खिलाड़ी बेन स्टोक्स की मैदान में वापसी की कामना कर रही है.

इंग्लैंड के व्हाइट बॉल हेड कोच मैथ्यू मोट ने कहा है कि हमारे मेडिकल स्टाफ को पिछले कुछ वक्त से यकीन है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हम स्टोक्स को मैदान में उतार सकते हैं. मैथ्यू मोट कहते हैं, ‘मुझे पिछले 24 घंटे में उनकी फिटनेस से जुड़ी कोई अपडेट नहीं मिली है लेकिन उससे पहले वह हमारे लिए दक्षिण अफ्रीका मैच में उतरने के टारगेट पर थे. हमें इस बात की पूरी उम्मीद है. मैदान में वापसी के लिए जो कुछ भी जरूरी है, वो सब वह बिल्कुल कर सकते हैं.’

वनडे क्रिकेट में संन्यास से वापसी लेकिन…
बेन स्टोक्स पिछले साल ही वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके थे. क्रिकेट के बिजी शेड्यूल के कारण उन्होंने यह फैसला लिया था. वह महज टेस्ट और टी20 क्रिकेट में हिस्सा ले रहे थे. लेकिन वर्ल्ड कप 2023 के लिए उन्होंने अपना विचार बदला और मैदान में वापसी का ऐलान कर दिया. हालांकि वह चोटिल होने के कारण अब तक वर्ल्ड कप 2023 का एक भी मुकाबला नहीं खेल सके हैं.

इंग्लैंड को बैक टू बैक जिताए थे दो बड़े टाइटल
इंग्लैंड को पिछला वर्ल्ड कप (2019) चैंपियन बनाने में बेन स्टोक्स की भूमिका सबसे अहम थी. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी उन्हीं की बदौलत इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टाइटल जीता था. ऐसे में अब इंग्लैंड की उम्मीद एक बार फिर इस दिग्गज ऑलराउंडर पर टिक गई है. संभव है कि स्टोक्स की वापसी से इंग्लैंड का आत्मविश्वास लौटे और वह एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन की तरह खेलते हुए नजर आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *