Fri. May 2nd, 2025

आठ नए सदस्यों में चार महिलाएं भी शामिल, ऑस्कर पुरस्कार विजेता मलयेशियाई अभिनेत्री योह भी बनीं सदस्य

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के मुंबई में मंगलवार को संपन्न हुए सत्र में आठ नए सदस्यों को चुना गया। अब आईओसी में सदस्यों की कुल संख्या 107 हो गई है। चुने गए सदस्यों में चार महिलाएं भी हैं जिससे आईओसी में महिला प्रतिनिधित्व 41.1 प्रतिशत हो गया है। मलयेशियाई अभिनेत्री और निर्माता मिशेल योह को भी सदस्य बनाया गया है जो ओस्कर पुरस्कार विजेता हैं।  योह ने कहा कि मुझे याद है कि जब किसी ने मुझसे पूछा था कि तुम अभिनेत्री कैसे बन गईं तो मैंने हमेशा कहा है कि मैंने कभी भी अभिनेत्री बनने का सपना नहीं देखा, लेकिन बचपन से मैं ओलंपियन बनना चाहती थी। योह मलयेशिया की जूनियर स्क्वॉश चैंपियन भी हैं और इस साल उन्हें सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार भी मिला था। मतदान के बाद आईओसी के सत्र ने इस्राइल के पूर्व जुडोका येल अराद, हंगरी के बालाज फर्जेस और पेरू के पूर्व वालीबाल खिलाड़ी सेसिलिया रोक्साना टैट विलाकोर्टा को स्वतंत्र आईओसी सदस्यों के रूप में चुना गया। जर्मनी के खेल उद्यमी माइकल म्रोंज को भी स्वतंत्र सदस्य बनाया गया। दो उम्मीदवारों (एक महिला और एक पुरुष) को भी एक अंतरराष्ट्रीय महासंघ के अंदर उनके कार्यों के आधार पर चुना गया। वे स्वीडन के अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की अध्यक्ष पेट्रा सोर्लिंग और कोरिया के अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग संघ (आईएसयू) के प्रमुख जे-यूल किम हैं। ट्यूनीशिया के मेहरेज बौसयेने को राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष के रूप में आईओसी सदस्यता के लिए चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *