तहसील दिवस में उठा भूमि अधिग्रहण के मुआवजे का मुद्दा
टनकपुर (चंपावत)। तहसील दिवस में ज्ञानखेड़ा और मनिहारगोठ के ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के दौरान ली गई जमीन के अधिग्रहण का मुआवजा दिलाने की मांग की। मंगलवार को हुए तहसील दिवस में 22 मामले उठे। 19 समस्याओं का मौके पर निस्तारण हुआ। तीन समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। एडीएम हेमंत कुमार वर्मा ने अधीनस्थों को समस्याओं को लटकाने के बजाय समयबद्ध तरीके से हल करने की हिदायत दी। तहसील दिवस में एसडीएम आकाश जोशी, एसीएफ नेहा चौधरी, एपीडी विम्मी जोशी, सीईओ भारत जोशी, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, डीटीडीओ अरविंद गौड़, सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी, डीपीआरओ रामपाल, लोनिवि के एई एलएस सामंत, ऊर्जा निगम के एई मयंक भट्ट, जल संस्थान के एई बीएस कुआर्बी, रेंजर गुलजार हुसैन आदि मौजूद थे।