Mon. Apr 28th, 2025

शांतनु ने आखिरी तीन गेंदों पर जड़े तीन छक्के:जीता जयपुर शहर, क्वार्टर फाइनल में एस. एस. बीकानेर ने टोंक को 7 रन से हराया

टोंक जिला मुख्यालय पर चल रही राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को भी दिलचस्प मैच देखने को मिले। गेंद और बल्ले की जद्दोजहद उस पड़ाव तक जा पहुंची, जहां खिताब चंद कदम ही दूर है। 67 वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर- 17 (छात्र) सेमीफाइनल मैचों के मुकाम तक आ पहुंची। चौथे दिन जहां हैरतअंगेज तरीके से जयपुर शहर की टीम रोमांचक मुकाबले में आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर जीती। वहीं मैच टाई होने पर उदयपुर की टीम टॉस जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंच गई। एसएस बीकानेर, जयपुर शहर, भीलवाड़ा, उदयपुर टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

नियंत्रण कक्ष के संयोजक सुरेश बुंदेल ने बताया कि मंगलवार को खेले गए एकमात्र प्री क्वार्टर फाइनल मैच में हनुमानगढ़ ने ब्यावर को 7 विकेट से हरा दिया। ब्यावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 75 रन बनाए, जवाब में हनुमानगढ़ ने 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इसके बाद खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मैच में एस. एस. बीकानेर ने टोंक को 7 रन से हरा दिया। एस. एस. बीकानेर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 118 रन बनाए, जवाब में टोंक की टीम 111 रन ही बना सकी। एस. एस. बीकानेर के सक्षम विश्नोई ने 59 रन बनाए तथा टोंक के अभिनव ने 3 विकेट लिए।

दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में जयपुर शहर ने श्रीगंगानगर को 6 विकेट से हरा दिया। श्रीगंगानगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 154 रन बनाए। जवाब में जयपुर शहर की टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जयपुर के बल्लेबाज शांतनु ने आखिरी तीन गेंदों पर ताबड़तोड़ तीन छक्के मारकर अपनी टीम को सेमीफाइनल की राह दिखाई। तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में उदयपुर और अलवर का मैच टाई हो गया। मुकाबला बराबर रहने पर टॉस के जरिए उदयपुर को विजेता घोषित किया गया।

अलवर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 111 रन बनाए, जवाब में अलवर की टीम भी 111 रन ही बना सकी। उदयपुर के गौतम पालीवाल ने नाबाद 30 व आर्यन ने 3 विकेट लिए। अलवर के रुद्राक्ष ने 27 रन बनाए। चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में भीलवाड़ा ने हनुमानगढ़ को 33 रन से हरा दिया। भीलवाड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 123 रन बनाए, जवाब में हनुमानगढ़ की टीम 90 रन ही बना सकी। भीलवाड़ा के शौर्यवर्धन ने 42 रन बनाए। हनुमानगढ़ के समीर ने 3 विकेट लिए। बुधवार को एस. एस. बीकानेर एवं भीलवाड़ा तथा जयपुर शहर एवं उदयपुर के बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed