सीबीईओ ने स्कूल के अनुपस्थित 5 टीचर्स को कारण बताओ नोटिस दिए
बनेठा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उनियारा हरिराम मीणा ने मंगलवार को राउप्रावि कीरो की झोपड़ियां का आकस्मिक निरीक्षण किया। स्कूल में 5 अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। पांचों अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिराम मीणा ने बताया कि सुबह 10 बजे राउप्रावि कीरों की झोपड़ियां में निरीक्षण करने पहुंचा। जहां पर केवल दो अध्यापक ही उपस्थित मिले। पांच अध्यापकों विद्यालय समय पर नहीं मिले। जिन्हें कारण बताओ नोटिस दिया है। उपस्थित अध्यापकों को विद्यालय में व्यवस्थाएं सुधारने के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के निर्देश दिए हैं।
राउमावि बनेठा एवं रूपपुरा का भी औचक निरीक्षण किया। स्कूलों में वर्षों से नकारा पड़े सामग्री एवं सामानों का एसएमसी एवं एसडीएमसी से प्रस्ताव लेकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। मिशन स्टार्ट, मिड-डे-मील, पोर्ट फोलियो फाईल, वर्क बुक सहित कई रिकार्ड का अवलोकन किया। अध्यापकों को छात्रों की ऑनलाइन दैनिक उपस्थिति के भी निर्देशित किया गया। इस मौके पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य चिरंजी लाल मीणा, रूपपुरा पीईईओ हरि किशन मीना, व्याख्याता बंशी लाल मीणा आदि अध्यापक उपस्थित थे।