2.37 करोड़ से होगा डाना-टिकट सड़क पर दूसरे चरण का कार्य
बागेश्वर। बिचला दानपुर की खड़लेख-भनार-डाना-टिकटा मार्ग के दूसरे चरण का कार्य शुरू हो गया है। चार किमी लंबी सड़क पर दो करोड़ सैंतीस लाख सत्तर हजार रुपये (2,37,70,000) से दीवार, स्क्रबर निर्माण आदि कार्य कराए जाएंगे। विधायक सुरेश गढ़िया ने सड़क के दूसरे चरण के कार्य का पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि कपकोट विधानसभा क्षेत्र में सड़कें बनाने के लिए तेजी से काम चल रहा है। कुछ साल पहले तक कई गांव सड़क सुविधा से वंचित थे। वर्तमान में दूरदराज के गांव तक वाहन चलने लगे हैं। नई सड़क बनाने के अलावा पुरानी सड़कों की मरम्मत और सुधारीकरण के काम भी चल रहे हैं। उन्होंने कार्यदायी संस्था लोनिवि से कार्य के दौरान समय, मानक और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। सहायक अभियंता गजेंद्र सिंह ने बताया कि दूसरे चरण का काम पूरा होने के बाद डामरीकरण का आगणन तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू, पूर्व जिपं अध्यक्ष राम सिंह कोरंगा, मंडल अध्यक्ष हरीश कोरंगा, गोविंद कोरंगा, मोहन कोरंगा, कुुंजर कोरंगा आदि मौजूद रहे।