बेस अस्पताल में आईपीडी और इमरजेंसी शुरू करने की तैयारी
पिथौरागढ़। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि बेस अस्पताल में मेडिकल कॉलेज आईपीडी और इमरजेंसी सेवा शुरू करेगा। इसकी तैयारी की जा रही है। मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक डॉ. आशुतोष सयाना पिथौरागढ़ पहुंचे। उन्होंने चंडाक में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का चिकित्सालय बेस अस्पताल में चलाया जाएगा। वर्तमान में बेस चिकित्सालय 200 बेड का है, जिसे 500 बेड का बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में एक वर्ष के भीतर प्रशासनिक भवन, छात्रावास और शिक्षण भवन तैयार कर लिए जाएंगे। इसके बाद प्रथम वर्ष की कक्षाएं संचालित करने के लिए आवेदन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में बेस में ओपीडी हो रही है। कुछ पद स्वीकृत होने वाले हैं, इसके बाद इमरजेंसी और आईपीडी भी शुरू की जाएगी। इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल में भी पीएमएस डॉ. जेएस नबियाल से भी मुलाकात की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय आर्या, डॉ. एलएस बोरा, हीना, पंकज कलखुड़िया आदि मौजूद रहे।