Fri. May 2nd, 2025

अंधेपन को दूर करने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत

विश्व दृष्टि दिवस पर विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को एम्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने एक कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विश्वभर से अंधेपन को दूर करने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान एम्स प्रशासन ने कहा कि उत्तराखंड में कार्नियां ट्रांसप्लांट में 70 फीसदी योगदान एम्स का है। आई बैंक और नेत्ररोग विभाग की ओर से नेत्रदान के प्रति आम लोगों को व्याख्यान, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता और नेत्र परीक्षण शिविरों के माध्यम से जागरूक किया। पखवाड़े के तहत विभिन्न आायोजनों में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने पुरस्कार व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। आई बैंक की मेडिकल डायरेक्टर डॉ. नीति गुप्ता ने नेत्रदान के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए संकल्पित होने की बात कही। इस मौके पर असिसटेंट प्रोफेसर कॉलेज ऑफ नर्सिंग डॉ. राजराजेश्वरी, मुख्य नर्सिंग अधिकारी रीटा शर्मा, डीएनएस पुष्पा रानी, एएनएस सुरेश गाजी, आई बैंक प्रबंधक व एसएनओ महिपाल चौहान, काउंसलर संदीप गुसाईं, बिंदिया भाटिया, आलोक राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *