क्रिकेट चैम्पियनशिप: हल्द्वानी कोल्ट्स और काठगोदाम ने जीता मैच, गुरुकुल स्कूल ने एवरग्रीन को 5-4 से हराया
अंडर-14 क्रिकेट चैम्पियनशिप में बुधवार को तीन मुकाबले हुए। जीएनजी मैदान में वेंडी क्रिकेट एकेडमी और हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। वेंडी क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 144 रन का लक्ष्य दिया। हल्द्वानी कोल्ट्स ने बिना विकेट खोये 16वें ओवर में 10 विकेट से मैच जीत लिया। टीम के अमित पटवाल ने 68 रन और शांतनु राना ने 61 रन की पारी खेली।
हिमालयन क्रिकेट मैदान में केएससी काठगोदाम और यंग बॉयज क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच हुआ। यंग बॉयज ने 28 ओवर में 102 रन का लक्ष्य दिया। वहीं केएससी काठगोदाम की टीम ने बिना विकेट खोये 13 वें ओवर में 10 विकेट से मैच जीत लिया। विवेक ने 63 और देवांश ने 22 बनाए।
गुरुकुल स्कूल ने एवरग्रीन को 5-4 से हराया
शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित देवीदत्त शर्मा मेमोरियल बालक फुटबाल टूर्नामेंट और कलावती शर्मा बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सात मैच खेले गए। बालक वर्ग में खेले गए पहले मैच में शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल ने पेनाल्टी शूट में नैनी वेली स्कूल को 3-2 से पराजित किया।
आर्यमान विक्रम बिड़ला और निर्मला कान्वेंट के बीच खेला गया जो ड्रा रहा। निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नही कर पाई। रेफरी की भूमिका भोपाल सिंह नेगी, विवेक थापा और अमित ने निभाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एचडीएफसी बैंक के प्रमुख गणेश पांडे, दीपक सुमन, रमेश शर्मा, अनिल जोशी, सुनील जोशी आदि रहे।