दुबई से देवभूमि के लिए डील डन, सीएम धामी ने 15475 करोड़ के करार पर किए हस्ताक्षर
देहरादून। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दृष्टिगत बुधवार को आबूधाबी में हुए रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में 3550 करोड़ के करार पर हस्ताक्षर किए गए। इस प्रकार संयुक्त अरब अमीरात में दो दिन में दो रोड शो में कुल 15475 करोड़ के करार हुए बीते रोज दुबई रोड शो में 11925 करोड़ के करार हस्ताक्षरित किए गए थे। इस तरह प्रदेश सरकार ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए अभी तक कुल 54575 करोड़ के करार कर लिए हैं।दिसंबर में होगा वैश्विक निवेशक सम्मेलन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों प्रदेश में दिसंबर में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन आबूधाबी में रोड शो आयोजित किया गया। इस रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने औद्योगिक घरानों को उत्तराखंड में सात व आठ दिसंबर को होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया। रोड शो में रीयल एस्टेट, सेवा क्षेत्र व फार्मा क्षेत्र के निवेशकों के साथ करार किए गए। इनमें लूलू ग्रुप के साथ 1000 करोड़, हायपर मार्केट के साथ 750 करोड़, एसीटी फैसिलिटिज के साथ 1500 करोड़ एवं रिजेंट ग्लोबल के साथ 300 करोड़ के करार किए गए
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आबूधाबी में बुधवार को इंस्टीट्यूट आफ चार्टड एकाउंटेंट्स आफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि देश दुनिया में उत्तराखंड की पहचान देवभूमि के रूप में है। सरकार ने सांस्कृतिक, प्राकृतिक एवं आध्यात्मिक सुंदरता को बचाए रखते हुए प्रदेश के विकास का मार्ग चुना है। इसके लिए सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण और संतुष्टि को अपना मूलमंत्र माना है।
प्रदेश में पर्यटन, वेलनेस और सेवा क्षेत्र उद्योग के साथ अनेक नए एवं गैर परंपरागत उद्योगों को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रीयल एस्टेट क्षेत्र में संयुक्त अरब अमीरात ने अत्यंत प्रगति की है। उत्तराखंड भी अपने शहरों के सुनियोजित विकास एवं नए शहरों की स्थापना के लिए संयुक्त अरब अमीरात के उद्यमियों के साथ सहयोग करने का इच्छुक है। कार्यक्रम को कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनंद बद्र्धन, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय के साथ ही महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा भी उपस्थित थे।
अब तक हुए करार
- ब्रिटेन दौरे में 12500 करोड़।
- दिल्ली में रोड शो के दौरान 19 हजार करोड़।
- दिल्ली में निवेशक सम्मेलन के कर्टेन रेजर कार्यक्रम में 7600 करोड़।
- संयुक्त अरब अमीरात में दो दिन में 15475 करोड़।