Sun. Nov 24th, 2024

न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, दर्ज की विश्व कप की दूसरी सबसे बड़ी जीत

न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को विश्व कप 2023 के 16वें मैच में हरा दिया.  न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 288 रन बनाए. इस दौरान ग्लेन फिलिप्स ने शानदार बैटिंग करते हुए 71 रन बनाए. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 139 रनों के स्कोर पर सिमट गई. न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की. उसने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला. न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत रही.

दरअसल न्यूजीलैंड ने विश्व कप में अब तक की सबसे बड़ी जीत 1975 में दर्ज की थी. न्यूजीलैंड ने ईस्ट अफ्रीका को 181 रनों से हराया था. वहीं दूसरी सबसे बड़ी जीत 2007 में 148 रनों से हासिल की थी. लेकिन टीम ने अब अफगानिस्तान को हराकर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया. न्यूजीलैंड के लिए अब दूसरी सबसे बड़ी जीत 149 रनों की है. उसने चेन्नई में खेले गए मैच में अफगानिस्तान को हराया. न्यूजीलैंड ने विश्व कप 2015 में वेस्टइंडीज को 143 रनों से हराया था.

चेन्नई में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के  साथ 288 रन बनाए. इस दौरान विल यंग ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 64 गेंदों में 54 रन बनाए. यंग ने 3 छक्के और 4 चौके लगाए. कप्तान टॉम लाथम ने 74 गेंदों में 68 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. फिलिप्स ने 71 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए.

न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 139 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. कप्तान शहीदी महज 8 रन बनाकर आउट हुए. अजमतुल्लाह 32 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. इकराम ने नाबाद 19 रन बनाए. ओपनर गुरबाज 11 रन बनाकर आउट हुए. जादरान 14 रन बनाकर चलते बने. इस दौरान न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी करते हुए लॉकी फर्ग्यूसन और मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *