Tue. Nov 19th, 2024

देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल में दिखेगा साहित्य, संस्कृति और सिनेमा का संगम

दून में आयोजित होने वाले देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल (डीडीएलएफ) के पांचवें संस्करण में साहित्य, संस्कृति और सिनेमा का संगम एक साथ देखने को मिलेगा। इसकी घोषणा बुधवार को दून लाइब्रेरी में प्रेसवार्ता के दौरान की गई। यह साहित्यिक उत्सव 27 से 29 अक्टूबर तक दून इंटरनेशनल स्कूल (रिवरसाइड कैंपस) और हयात रीजेंसी देहरादून रिसोर्ट एंड स्पा में आयोजित होगा।
प्रेसवार्ता में डीडीएलएफ के संस्थापक और निर्माता समरांत विरमानी ने कहा कि छात्रों को साहित्य का सही एक्सपोजर मिल सके इस जरूरत को पूरा करने के लिए वर्ष 2017 में डीडीएलएफ की शुरुआत की गई थी। फेस्टिवल के इस संस्करण में वसीम बरेलवी, डॉ. तान्या नरेंद्र, गीत चतुर्वेदी, इम्तिआज अली, शोभिता धूलिपाला, मुज्जफर अली, समीर सोनी, सौरभ द्विवेदी, अदिति महेश्वरी, अक्षत गुप्ता, स्वास्तिका मुखर्जी, स्वप्ना लिडल, सत्या व्यास, यतींद्र मिश्रा और पुरूषोत्तम अग्रवाल शामिल हैं। दून इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एचएस मान ने कहा कि यह हमारे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जो उन्हें साहित्य, संस्कृति और सिनेमा के कुछ प्रतिभाशाली लोगों के साथ जुड़ने का अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है।

पहले दिन नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी करेंगे शिरकतI

दून इंटरनेशनल स्कूल (रिवरसाइड कैंपस) में डीडीएलएफ के उद्घाटन वाले दिन नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, रस्किन बॉन्ड, अशोक चक्रधर, डॉ. बिबेक देबरॉय, गुरुचरण दास, हिंडोल सेनगुप्ता शामिल होंगे। अगाथा क्रिस्टी फेस्टिवल जो हाल ही में यूनाइटेड किंगडम में संपन्न हुआ है, उसका डीडीएलएफ से मिलाप इस वर्ष के संस्करण का मुख्य आकर्षण होगा। अगाथा क्रिस्टी फेस्टिवल से एक प्रतिनिधि लेखक और अगाथा क्रिस्टी विशेषज्ञ डॉ. मार्क एल्ड्रिज शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा।
दर्शकों के लिए निशुल्क रहेगा प्रवेशI
दर्शकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। इसमें भाग लेने के लिए www.dehradunliteraturefestival.com पर पंजीकरण कर पास लेना होगा। प्रेसवार्ता में दून इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एचएस मान, लेखक और आईएमए में प्रोफेसर डॉ. रूबी गुप्ता और हयात रीजेंसी देहरादून रिसोर्ट एंड स्पा से सुनीश्चल परासनिस भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *