उत्तरकाशी। अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली जिसमें त्वचा रोग विशेषज्ञ एवं माइक्रो बायोलाॅजिस्ट के रिक्त पद सहित अन्य स्टाफ की कमी सामने आई। उन्होंने गांव-गांव जाकर वंचितों के आयुष्मान एवं आभा आईडी कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने जिला चिकित्सालय में आईसीयू, मेडिकल वार्ड, जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, ट्रामा सेंटर, क्रिटीकल केयर यूनिट, पैथोलाॅजी लैब एवं चंदन लैब का निरीक्षण किया। बैठक में सीएमएस डॉ. बीएस रावत व डॉ. पीएस पोखरियाल ने चिकित्सकीय आवासों की कमी की समस्या उठाई। उन्होंने चिकित्सकों के आवासीय भवन का प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। अपर सचिव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़, बड़कोट, नौगांव व पुरोला का भी स्थलीय निरीक्षण किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सीएचसी पुरोला को गांव-गांव जाकर आयुष्मान योजना से वंचित लोगों के आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएमओ डॉ. आरसीएस पंवार, एसीएमओ डॉ. बीएस पांगती, डॉ. आरसी आर्य, डॉ. रफीक अहमद, डॉ. अंगद राणा व डॉ. कपिल तोमर मौजूद रहे।