Mon. Apr 28th, 2025

हल्द्वानी वासियों के लिए खुशखबरी: जाम से जल्द मिलेगी निजात, फ्लाईओवर पर लोनिवि ने भरी ‘हामी’…इतना आएगा खर्चा

लोक निर्माण विभाग नैनीताल और कालाढूंगी रोड पर फ्लाईओवर प्रोजेक्ट पर ही आगे बढ़ेगा। लोनिवि के सर्वे में साफ हो गया है कि फ्लाईओवर की लागत 250 करोड़ रुपये है। अगर यहां सड़क चौड़ीकरण किया जाए तो नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड पर जमीन अधिग्रहण करने में ही 450 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उधर डीएम जल्द ही हितधारकों की बैठक बुलाएंगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद लोनिवि ने फ्लाईओवर का सर्वे कराया था। सर्वे में आया था कि नैनीताल रोड पर मंडी बाईपास से तिकोनिया चौराहे और कालाढूंगी रोड पर जेल रोड चौराहे से ऊंचापुल तक फ्लाईओवर बन सकता है। फ्लाईओवर बनाने में तोड़फोड़ भी न के बराबर होगी। इस फ्लाईओवर को बनाने में 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे। डीएम ने भूमि अधिग्रहण कर सड़क चौड़ीकरण करने का भी स्टीमेट बनाने के निर्देश लोनिवि को दिए थे। लोनिवि ने इसका स्टीमेट बना दिया है। नैनीताल रोड और कालाढूंगी रोड को फोरलेन करने में जो भूमि अधिग्रहित होगी। उस अधिग्रहित भूमि में मौजूदा सर्किल रेट से ही जमीन अधिग्रहण का खर्च 450 करोड़ पहुंच जाएगा।

जमीन अधिग्रहण में खर्च को देखते हुए लोनिवि ने सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव किनारे कर दिया है। अब लोनिवि फ्लाईओवर प्रोजेक्ट पर ही आगे बढ़ेगा। उधर डीएम जल्द ही हितधारकों की बैठक बुला सकती हैं। इस बैठक में फ्लाईओवर का प्रस्ताव रखा जाएगा। लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि हितधारकों की बैठक के बाद फ्लाईओवर का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। बजट मिलने के बाद फ्लाईओवर का काम शुरू होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *