Sat. Nov 2nd, 2024

पिथौरागढ़ के पांच बॉक्सर कजाकिस्तान में दिखाएंगे दम

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के पांच बॉक्सर कजाकिस्तान में होने वाली अंतरराष्ट्रीय एशियन यूथ और जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता अस्ताना में 21 अक्तूबर से चार नवंबर तक होगी। एशियन यूथ और जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 46 किग्रा भार वर्ग में बृजेश टम्टा और नेहा लुंठी, 60 किग्रा में निकिता चंद, 63 किग्रा में दीपा मेहता और 66 किग्रा में काजल फर्स्वाण पंचों का दम दिखाएंगी। वर्तमान में बॉक्सर बृजेश, दीपा और नेहा साई खेलो इंडिया सेंटर देव सिंह मैदान में प्रशिक्षक निखिल महर और काजल खेल विभाग के अधीन आवासीय बालिका बॉक्सिंग छात्रावास में प्रशिक्षक कैप्टन देवी चंद, सुनीता मेहता और निकिता चंद बिजेंद्र बॉक्सिंग क्लब में विजेंद्र मल्ल से बॉक्सिंग की बारीकियां सीख रही हैं। बॉक्सर निकिता इससे पूर्व भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में दो बार भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि पांच खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। खिलाड़ियों के चयन पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, डीएम रीना जोशी, एसपी लोकेश्वर सिंह, सीडीओ वरुण चौधरी, विधायक मयूख महर, पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, गोपाल सिंह खोलिया, बहादुर सिंह बोहरा ने बधाई दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *