पोस्टर प्रतियोगिता में रितु, हेमा और सार्थक ने मारी बाजी
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर के भौतिक विज्ञान विभाग की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर निबंध, क्विज, पोस्टर, वर्किंग मॉडल, एक्सटेंपोर का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में रितु कंडवाल, हेमा और सार्थक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्थान के निदेशक प्रो. एमएस रावत ने प्रतियोगिता शुरू की। पोस्टर प्रतियोगिता में रितु कंडवाल, हेमा और सार्थक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में अंजलि चौहान, वैभव, अवंतिका पैन्यूली, अंजलि महिमा सजवाण, स्वाति गुप्ता, काजल, सिमरन बिष्ट, किरन भट्ट, साक्षी पुरोहित, रितु कंडवाल, प्रमोद पांडेय विजेता रहे। क्विज प्रतियोगिता में अस्त्र टीम प्रथम , पृथ्वी टीम द्वितीय और अग्नि टीम तृतीय रही। वर्किंग मॉडल में दीपांशु प्रथम, वैभव कंडवाल द्वितीय और प्रियांशु तृतीय रहे। एक्सटेंपोर (तात्कालिक) प्रतियोगिता में प्राची शर्मा, सुधांशु, उद्देश्य शर्मा, अरुण सहानी, सार्थक सेमवाल, सागर छाबड़ा, गरिमा त्यागी विजेता रहे। इस मौके पर डॉ. हेमंत परमार, डॉ. कुमुद पांडेय, डॉ. बीपी बहुगुणा, अविनाश तिवारी आदि मौजूद रहे।