मौसम के चढ़ते-उतरते तापमान से अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, 400 के पार पहुंची जिला अस्पताल की ओपीडी
बागेश्वर। मौसम में आ रहे उतार-चढ़ाव से लोग बीमार होने लगे हैं। लोगों के लगातार बीमार होने से बीते शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी 400 के पार पहुंच गई। अधिकतर लोग वायरल, खासी, सर्दी आदि से पीड़ित हैं। इसके अलावा अस्थमा रोगियों के लिए यह मौसम काफी दिक्कतों से भरा है। वहीं, सात डेंगू मरीज भी भर्ती किए गए हैं। दो महीने से जिले में डेंगू बुखार का प्रकोप चल रहा है
रोगियों के उपचार के लिए 15 बेड अस्पताल और 10 बेड ट्रामा सेंटर में हैं। बीते दिनों वर्षा होने से ठंड बढ़ गई। लेकिन डेंगू अभी भी सक्रिय है। अब तक अस्पताल में 125 मरीज भर्ती हो चुके हैं। जिसमें से 113 स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में सात रोगियों का इलाज चल रहा है। वहीं, अन्य रोगी भी बढ़ने लगे हैं, जिससे अस्पताल में स्थान की कमी हो गई है।
सीएमएस डा. विनोद टम्टा ने बताया कि अस्पताल में दवा की कमी नहीं है। लोगों को खानपान के साथ अपने रहन-सहन में भी बदलाव लाना होगा। उबला पानी पीने के साथ पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने होंगे। घर के आसपास पानी जमा नहीं होने दें। बुखार आने पर अपने मन से दवा खाने के बजाए डाक्टर को दिखाकर उपचार कराएं। लापरवाही कतई न करें