Fri. Nov 22nd, 2024

आशा सहयोगिनियों के पांच दिवसीय एचबीवाईसी प्रशिक्षण का समापन

टोंक। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच दिवसीय एचबीवाईसी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बंबोर रोड़ स्थित सरस्वती आईटीआी प्रशिक्षण में मालपुरा ब्लॉक की पीएचसी सोडा और नगर की आशा सहयोगिनीयों को प्रशिक्षण दिया गया। 16 से 20 अक्टूबर तक आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। सीएमएचओ डॉ. एसएस अग्रवाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आशा सहयोगिनियों को छोटे बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण को सुदृढ़ करने के लिए प्रशिक्षित किया गया।

इसके अलावा आशा सहयोगिनियों को माता एवं शिशुओं के पोषण, स्वास्थ्य, आरंभिक बाल विकास, जल, स्वच्छता एवं व्यक्तिगत साफ-सफाई आदि के बारे में प्रषिक्षण दिया गया। आशा सहयोगिनी संपत मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण के द्वारा आशाओं को मां एवं शिशु लिये सही आहार की जानकारी, मां और शिशु के स्वास्थ्य की जांच, टीकाकरण, साबुन से हाथ की सफाई, शिशु के लिये 6 माह तक केवल स्तनपान, 6 महीने बाद स्तनपान और ऊपरी आहार, बच्चे की शारीरिक और बुद्धि विकास की निगरानी, समुचित खेलकूद और संवाद, घर पर आईएफए सिरप अथवा ओआरएस और उसका सही प्रयोग आदि के बारे में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में जिला आशा समन्वयक देवेंद्र गुर्जर, बीएचएस मांगीलाल तथा बीएचएस रामहंस गुर्जर ने प्रशिक्षण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *