एक माह में ही डामर उखड़ने पर विधायक ने जताई नाराजगी
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। विधायक मदन बिष्ट ने दूनागिरी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान कुकुरछीना-मंगलीखान-नायल सड़क पर एक माह में ही डामर उखड़ने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने जल्द डामरीकरण की गुणवत्ता में सुधार न होने पर काम रोकने की चेतावनी दी। शुक्रवार को विधायक बिष्ट ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन कुकुछीना-मंगलीखान-नायल मोटर मार्ग का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर ही डामर उखड़ना गंभीर लापरवाही है। यह सरकारी धन का दुरुपयोग है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द डामरीकरण की गुणवत्ता में सुधार, सुरक्षा दीवारों का निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो क्षेत्र की जनता को साथ लेकर सड़क निर्माण कार्य रोक दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने दूनागिरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर मंदिर के विकास के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। यहां कई कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।