गोष्ठी में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने पर दिया जोर
जयहरीखाल। डेरी विकास विभाग की ओर से जयहरीखाल ब्लॉक के अंतर्गत दुग्ध समिति सिमलसेरा व मठाली में स्वच्छ दुग्ध उत्पादन गोष्ठी आयोजित हुई। यहां उन्नत चारा बीज वितरण कार्यक्रम भी हुआ। जिसमें दुग्ध उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया गया। गोष्ठी में डेरी विकास विभाग के दुग्ध निरीक्षक ओंकार दत्त ने बताया कि दूध उत्पादन व इसका व्यवसाय ग्रामीणों के लिए फायदेमंद का सौदा है। इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर 70 दुग्ध उत्पादकों को 70 किग्रा. जई व 70 किग्रा. बरसीम के बीज का वितरण किया गया। गोष्ठी में दुग्ध समिति सिमलसेरा की अध्यक्ष प्रभा देवी, सचिव नीलम नेगी, मठाली समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह, सचिव आशीष रावत सहित प्रगतिशील दुग्ध उत्पादक मौजूद रहे।