धारचूला और अस्कोट में बनेंगे रोडवेज बस स्टेशन
धारचूला/अस्कोट। लोनिवि विश्राम गृह में धारचूला में परिवहन सचिव अरविंद ह्यांकी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि गांधी चौक के पास चार करोड़ की लागत से बस टर्मिनल बनाया जाएगा। बस टर्मिनल में 17 दुकानों के साथ शॉपिंग कांप्लैक्स और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परमल सिंह ह्यांकी शहीद स्मारक का भी निर्माण किया जाएगा। सचिव अरविंद ह्यांकी ने बस टर्मिनल के प्रस्तावित मॉडल की प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी ली। उन्होंने धारचूला कुलागाड़ पेयजल योजना कार्य की समीक्षा की। उन्होंने जल निगम को नगर की सीवरेज, ड्रेनेज के लिए एलधारा के आपदाग्रस्त क्षेत्र के साथ नगर के अन्य स्थानों के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आपदाग्रस्त खोतिला में काली नदी किनारे तटबंध निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।इस दौरान पालिकाध्यक्ष राजेश्वरी देवी ने नगर की रिंग रोड में डामरीकरण,मिनी स्टेडियम के पीछे ग्वालगांव की सुरक्षा के लिए निर्माण कार्य करने की मांग की । कृष्णा गर्ब्याल, अशोक नबियाल ने तवाघाट से छियालेख तक परिवहन विभाग से राष्ट्रीय राजमार्ग को पास करने की मांग की। महिराज गर्ब्याल, प्रकाश गुंज्याल ने चौदास वैली में होने वाले कंडाली महोत्सव के लिए सिर्दांग सड़क मे दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को ठीक करने की मांग की। परिवहन सचिव ने कहा कि अस्कोट में भी रोडवेज स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार जगदीश नेगी, सदर उप निरीक्षक जीवन पुनेठा, दीपक रोंकली, नारायण दरियाल, निहारिका गर्ब्याल, देवकी गर्ब्याल, छोरी देवी मौजूद रहे।